FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी भारी मात्रा में सामग्री बरामद

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में नक्सलियों का अस्थाई कैंप ध्वस्त कर दिया है और भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सिर्फ नेता मिसिर बेसरा, पातीराम मांझी उर्फ अनल और असीम मंडल सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील है। 5 दिसंबर को छोटानागरा और जरायकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान 6 दिसंबर को सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया और नक्सलियों द्वारा बनाए गए अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर दिया। इस कैंप में करीब 60 लोगों के रुकने की व्यवस्था थी। नक्सलियों के कैंप से पुलिस ने 15 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 20 बैटरी, 12 बैटरी कनेक्टर, एक इंसास मैगजीन, 7.62 एमएम एसएलआर का एक खाली केस, 6 काली वर्दी, 6 कैप, बेल्ट, पिट्ठू बैग, लिबर्टी कंपनी का एक जोड़ी जंगल जूता, दवाएं, खाने पीने का सामान और बर्तन बरामद हुआ है।

Related Articles

Back to top button