FeaturedJamshedpurJharkhand
न्यू बराद्वारी, के निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया ।
जमशेदपुर:J.N.A.C के द्वारा कार्यवाही करते हुए न्यू बाराद्वारी हो. नंबर-65 को आशा विचलन के आरोप में सील कर दिया गया है इसके खिलाफ शिकायत मिली थी कि बिना नक्शा पास किये ये अपने घर का काम करवा रहे थे जिसको J.N.A.C की टीम के द्वारा सील कर दिया गया टीम नगर प्रबंधक एस एस चौहान, प्रभारी कर दारोगा एम के एल दास, कृष्णा राम, प्रकाश भगत, विनोद तिवारी एंव होम गार्ड के जवान शामिल थे ।
बिष्टुपुर कॉन्ट्रेक्टर एरिया में छः स्थानों पर निर्माण कार्य करवाया गया बंद