CRIMEJamshedpurJharkhand

धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर डाला टेंपो पलटने से कई लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

चाकुलिया.(रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह). धालभूमगढ़ मुख्य सड़क के कमारिगोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शुक्रवार को डाला टेंपो अनियंत्रित होकर पलटने से 14 वर्षीय युवक जयंत महतो घायल हो गया और गुराई मांडी (40) पूरी तरह से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार धोबासोल गांव निवासी डाला टेंपो चालक जगरनाथ मुंडा (हुरपा) अपने साथ दो युवक को और पीछे डाला में जयंत महतो और गुराई मांडी को लेकर धान पीशाने चाकुलिया आया था. इस दौरान वापस घर जाने के क्रम में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पार करने के बाद मुख्य सड़क के बाएं ओर गड्ढा देखकर टेंपो चालक के साथ बैठे युवक ने अचानक से टेंपो का हैंडल घुमा दिया. जिस कारण से अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया. टेंपो पलटने से जयंत महतो और गुराई मांडी गाड़ी के डाला में होने के कारण जयंत महतो को अंदरूनी चोट और गुराई मांडी को सिर एवं पैर में गहरी चोट आई है. खायला उसका पाकर स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ सुषमा नाग ने दोनों घायलों का इलाज किया. साथ ही गुराई मांडी को बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया.

Related Articles

Back to top button