FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड राज्य में अव्वल स्थान रखता है चाकुलिया वन क्षेत्र के काजू के उत्पादन

चाकुलिया / विश्वकर्मा सिंह. चाकुलिया वन क्षेत्र के काजू के उत्पादन में झारखंड राज्य में अव्वल स्थान रखता है. इस वन क्षेत्र में लगभग 4000 हेक्टेयर वन भूमि और रैयत भूमि पर काजू के जंगल हैं. इस वर्ष को बारिश के अभाव में काजू का उत्पादन कम होने के आसार हैं. विभिन्न वन सुरक्षा समितियों के पदाधिकारियों के मुताबिक इस वर्ष काजू के फल कम आए हैं. इसका कारण बारिश का नहीं होना है. काजू के वृक्ष पर फल निकल आए हैं और फलों को तोड़ने का काम भी शुरू हो गया है. विदित हो कि काजू वनों से फल और बीज तोड़ने का जिम्मा वन सुरक्षा समितियों को मिला हुआ है. काजू बीज की बिक्री से प्राप्त राशि 90% वन सुरक्षा समिति को और 10% राशि वन विभाग को मिलती है. वन सुरक्षा समिति के द्वारा ही काजू बीज का संग्रह करवाया जाता है. काजू बीज के संग्रह में ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त होता है. इस संबंध में प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस वर्ष काजू का उत्पादन अच्छा नहीं हुआ है. वर्षा के अभाव में काजू पर अपेक्षाकृत काफी कम फल आए हैं.

Related Articles

Back to top button