EducationJamshedpurJharkhand
द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के एनएसएस छात्राओं ने मनाया विदाई समारोह
जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन जमशेदपुर में बुधवार को एनएसएस यूनिट 2020-22 सेकंड की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल थी. उन्होंने एनएसएस छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं दी. एनएसएस की सेवाभाव को आगे भी जारी रखने को कहा. कार्यक्रम में 23 छात्राओं को 2 वर्ष का एनएसएस प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. छात्राओं ने इस अवसर पर मनमोहक नृत्य संगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सुशीला हंसदा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के मधु, निशा, सना, अंजलि, प्रिया, शालिनी, पूर्णिमा, मनीषा, सुप्रिया समेत अन्य छात्राएं उपस्थित थी।