थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को मय अवैध असलाह के किया गिरफ्तार
मथुरा/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मे अवैध असलाह रखने वालो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ पुलिस को एक अभियुक्त को मय अवैध असलाह के उस समय गिरफ्तार किया गया, जब उक्त नन्दगाँव की तरफ से हरीपुरा स्वीमिंग पुल की तरफ कोई घटना करने की फिराक में आ रहा था ।
*घटना का विवरण-*
दिनांक 27.02.2023 को थाना कोसीकलाँ की पुलिस टीम जब हरिपुरा स्वीमिंग पुल के पास चैकिंग करते समय नन्दगाँव की तरफ से आता हुआ एक व्यक्ति पुलिस टीम को चैकिंग करता देखकर सकपकाकर तेज कदमों से वापस चलने लगा, संदिग्ध व्यक्ति प्रतीत होने पर पुलिस टीम नें उक्त अभियुक्त को पकड लिया, अभियुक्त की जामा तलाश से पुलिस टीम को अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. एक अदद तमंचा .315 बोर।
2. एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. आमिर पुत्र माजिद उर्फ मज्जी नि0 पैमा खेडा थाना पुनहाना जिला नूह हरियाणा उम्र 32 वर्ष।
*अभियुक्त आपराधिक इतिहासः-*
1. आमिर पुत्र माजिद उर्फ मज्जी नि0 पैमा खेडा थाना पुनहाना जिला नूह हरियाणा उम्र 32 वर्ष।
a. मु0अ0सं0 0121/2023 धारा 3/25 एक्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा।
अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. श्री अनुज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।
2. उ0नि0 श्री निशान्त पायल चौकी प्रभारी जिन्दल चौराहा थाना कोसीकलाँ मथुरा।
3. है0का0 1119 लोकमन थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।
4. होमगार्ड 820 धर्मवीर थाना कोसीकलाँ मथुरा।