FeaturedJamshedpur
तेलुगु फेडरेशन ने जे.एन टाटा को दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर;जमशेद जी नशरवान जी टाटा की जयंती के अवसर पर तेलुगु फेडरेशन द्वारा जे.एन टाटा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । उपस्थित सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एक दीप प्रज्वलित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की । इस अवसर पर फेडरेशन के शंकर रेड्डी, रामू राव, कुशल राजू, दुर्गा राव, बी. नवीन, रमना राजू, बी. किरण कुमार,रमेश राजू, पप्पू राव, जगदीश राव, मनीष राव, श्रीनिवास रेड्डी, सुधाकर राव, डी. रवि, डब्ल्यू. संतोष, राकेश राव, एम. शैलेश, सीनु राव सहित काफी संख्या में तेलुगु यूथ फेडरेशन के सदस्य उपस्थित हुए ।