तुलसी भवन में राष्ट्रीय कला मंच के बैनर तले कल में रुचि रखने वाले 42 विद्यार्थी हुई बैठक में शामिल
जमशेदपुर। राष्ट्रीय कला मंच जमशेदपुर महानगर के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बिस्टुपुर स्तिथ तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में बैठक किया गया जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कला मंच अखिल भारतीय प्रमुख जे पी निरंजन , राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य डॉ कमलेश कुमार कम्लेन्दु राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक बापन घोष एवं विभाग संगठन मंत्री प्रताप सिंह माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के तस्वीरों पर पुष्पांजलि दे कर बैठक शुरू किया गया । इस बैठक में जमशेदपुर के सभी कॉलेजो से विभिन्न कला में रुचि रखने वाले 42 विद्यार्थी सम्मिलित हुए , राष्ट्रीय कला मंच आगामी दिन सभी शिक्षण संस्थानों में कला में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को निखारने के लिए हुनरबाज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और नवरात्रि के उपलक्ष्य पर महिलाओं के लिये डांडिया नाईट के आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
जे पी निरंजन ने कहा छात्रों के अपने कला को निखारने के लिए राष्ट्रीय कला मंच एक बहुत बड़ा संगठन है। जिसमे छात्र अपने पढ़ाई के साथ साथ अपने अंदर के कला को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं और कला में भी अपना भविष्य बना सकते है। इस कार्यक्रम में अमन ठाकुर ,अभिषेक तिवारी ,यश अग्रहरि महिला विश्वविद्यालय से आयुषी दास, प्रीति डांगर ग्रेजुएट कॉलेज के अन्नपूर्णा मिश्रा,भूमि घोसाल, कोनिका भगत वर्कर्स कॉलेज से शुभम राज, सौरभ ठाकुर,युवराज उपस्थित रहे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।