FeaturedJamshedpurJharkhand

तीन दिवसीय फैशन एक्स मेला का समापन, महिलाओं ने की प्रशंसा

जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा सावन माह के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय फैशन एक्स मेला का समापन शनिवार को हुआ। मेला में तीनों दिन हुई भीड़ से आयोजनकर्त्ता जहां काफी खुश थे, वही डिस्काउंट के कारण खरीदारी करने वाले लोग भी बहुत ही उत्साहित और संतुष्ट होकर मेले से गये। मेला में आये ख़रीदारों ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक ही छत के नीचे उचित मूल्य पर हर तरह की वस्तुएं मिली, जिसके कारण समय की भी बचत हुई। मेले में आए सभी स्टॉल की महिलाओं ने भी मेले की बहुत ही प्रशंसा की। अंतिम दिन शनिवार को मेले के दौरान आनंत मोहनका महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराई गयी। तीनों दिन 6 लकी ड्रा निकाले गये। 18 विजेताओं को चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप दिया गया। मेला कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी, सचिव निधि अग्रवाल, नीलम देबूका, संयोजिका विनीता नरेड़ी, सरोज बंसल समेत सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्टॉल लगाने के लिए बाहर से आई महिलाओं ने पुनः इस तरह के मेले में जमशेदपुर आने की बात कही। साथ ही कहा कि जमशेदपुर शहर में इस तरह के सफलता पूर्वक मेला में सैकड़ों की तादाद में उमड़ी भीड़ ने खरीदारी की। मालूम हो कि मेला में राखियां, डिजाइनर साड़ियां, ब्यूटी प्रोडक्ट, किड्स वियर, ज्वेलरी, होम डेकोर, बेडशीट्स, हैंडीक्राफ्ट आइटम, हैंडलूम आइटम, डिजाइनर राखियां, फुटवेयर, डिजाइनर कुर्ती, वेस्टर्न वेयर, खाद्य सामग्री पापड़, मंगोड़ी इत्यादि सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध था।

Related Articles

Back to top button