गुवा। सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के जीर्णोद्धार हो रहे कार्यो का मुआयना एवं निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अगुवाई में विद्यालय के जीर्णोद्धार के जा रहे प्रयोगशाला कक्ष एवं बच्चों के आवागमन मार्ग के निर्माण व सुदृढ़ीकरण के प्रति दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि विद्यालय सुविधाओं के विस्तार सेल प्रबंधन द्वारा अविलंब 4 कमरों का निर्माण व अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी । विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी दुरुस्त किया जाएगा । मौके पर सिविल विभाग के उप महाप्रबंधक सूर्यमणि तिवारी, पीएस हलधर व अन्य कई निरीक्षण में शामिल दिखे ।