FeaturedJamshedpurJharkhandNational
टोंटो के वनग्राम सरजोम्बूरी के पास जंगल में 5 किलो का एक आईई डी विस्फोटक बरामद

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम सरजोमबुरू के पास जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाये गये 5 किलो के 1 आईईडी विस्फोटक को बरामद किया गया है। बरामद आईईडी विस्फोटक को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखण्ड जगुआर और सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को यह विस्फोटक बरामद हुआ है।