टाटानगर रेल सिविल डिफेंस में लोकसभा चुनाव में वोट डालने की गारंटी जागरूकता को लेकर 10 सदस्सीय वोलेटियर मनोनीत
जमशेदपुर। टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने लोक सभा चुनाव में मतदाताओं को अपना वोट डालने की गारंटी जागरूकता हेतू वोटर जागरूकता फार्म (v.A.F )का गठन किया । जिसमें सिविल डिफेंस के कुल दस वॉलिंटियर्स मनोनीत किए गए ।सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के अध्यक्षता में सभी जवान रेल कॉलोनी क्षेत्र के निवासियों को अपना वोट मतदान केंद्र में जाकर देने की गारंटी हेतु जागृत करेगी ।इसके लिए प्रभात फेरी नुक्कड़ नाटक नाटक कर मतदाताओं को जागृत करने का कार्य करेगी ।
मतदाता जागरूकता अभियान के प्रथम दिन लोको पायलटों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई ।इसके साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए पोर्टल ,फार्म की जानकारी देकर मतदान करने के गारंटी ली गई ।
सिविल डिफेंस वोटर जागरूकता फॉर्म के सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार अध्यक्ष तथा अनिल कुमार सिंह कल्याण कुमार साहू गीता कुमारी राजेश कुमार सिंह कंचन कुमारी तेजिता दास शंकर कुमार महादेव दास रमेश कुमार कार्यकारणी सदस्य के रूप में कार्य करेंगे इसकी सूचना रेल क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम जिला प्रशासन निर्वाचन विभाग को दी गई है।