टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के रक्तदाता सम्मान समारोह में आठ शतक वीर रक्तदाताओं को राज्यपाल राधाकृष्णन ने सम्मानित किया
जमशेदपुर। वैसे हर वर्ष टाटा मोटर्स वर्कर यूनियन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, और इस वर्ष भी संस्थापक जमशेदजी नौसेरवान जी टाटा के 185 वें जयंती के मौके पर काल यानी 3 मार्च कों भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इससे पूर्व शनिवार कों यूनियन परिसर मे रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहाँ राज्य के राजयपाल सी. पी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे।
उन्होंने यहाँ 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके रक्तविरों कों शील्ड देकर सम्मानित किया। बता दें यहाँ कुल आठ रक्तविरों कों सम्मानित किया गया। मौके पर जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी, यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आर. के. सिंह समेत यूनियन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। राजयपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने तमाम रक्तविरों का हौसला बढ़ाया साथ ही सभी से ऐसे पुनीत कार्यों मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील भी की।