झारखंड बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना
जमशेदपुर । झारखंड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कृष्णा और वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के बार लाइब्रेरी में जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों से कई विषयों पर विचार विमर्श किया तथा उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना । जिला बार एसोसिएशन के तदर्थ समिति के संयोजक श्री लाला अजित कुमार अम्बष्ठ ने जिला बार एसोसिएशन के गतिविधियों से चेयरमैन और वाईस चेयरमैन को अवगत कराया।
ईस अवसर पर चेयरमैन श्री कृष्णा और वाईस चेयरमैन श्री शुक्ल ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए झारखंड स्टेट बार कौंसिल पूरी तरह तत्पर और कृतसंकल्पित है।
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कृष्णा ने झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल को उत्तर प्रदेश बार कौंसिल द्वारा पिछले दिनों प्रयागराज में अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किए जाने पर बधाई दिया और कहा कि यह झारखण्ड के एक एक अधिवक्ता के लिए गर्व की बात है। श्री कृष्णा ने कहा कि श्री शुक्ल को कई राज्यों में अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। श्री शुक्ल अधिवक्ताओं के हितों के लिए सदैव कार्य करते रहे है।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के तदर्थ समिति के संयोजक श्री लाला अजीत कुमार अम्बष्ठ, तदर्थ समिति के सदस्य श्री टी एन ओझा, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव श्री पवन कुमार तिवारी, राजहंस तिवारी , नीलेश प्रसाद, विजय शंकर पाठक,सुनिश पांडेय, हरविलास दास, चंद्रभूषण ओझा, मनीष दाश, अमित कुमार, तपन चौधरी, सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।