FeaturedJamshedpur

जेएनएसी के सफाई कर्मियों को 24 घंटे में वेतन भुगतान नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन : प्रहलाद लोहार

जमशेदपुर। पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर सूर्य मंदिर के समीप जे एन ए सी कर्मियों एवं सफाई कर्मियों माताएं एवं बहनों के वेतन ना मिलने पर सभी धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें सूचना मिलते ही जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने अपने प्रतिनिधि को भेजकर मामले की गंभीरता को देखने का निर्देश दिया। मौके पर प्रतिनिधि ने प्रहलाद लोहार को जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से मोबाइल फोन के माध्यम से बात कराया। प्रहलाद लोहार ने बताया कि विशेष पदाधिकारी ने 24 घंटे के भीतर मजदूरों और सफाई कर्मियों के लंबित वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया है। यदि 24 घंटे के भीतर इन सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन को और भी उग्र कर दिया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में झामुमो हेमंत आर्मी के संरक्षक सुनील गुप्ता, सुधाकर लोहरा, अभिलाष गौर एवं सभी मजदूर कर्मचारी भाई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button