जेंडर हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान का दसवां दिन विकलांग किशोरियों ने मनाया आनंद उत्सव
अभिव्यक्ति के जरिए अपनी आवाज बुलंद की और कहा सब की गिनती हो
जमशेदपुर।सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन )एवं विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम ,क्रिया न्यू दिल्ली के तहत जेंडर हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के दसवें दिन असमानता से समानता ,सबकी गिनती एक समान के तहत विकलांगता दिवस के अवसर पर अभिव्यक्ति समारोह का अयोजन जिला स्तर कर किया गया। समारोह के दौरान मंच में डॉक्टर विश्वेश्वर यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर अशोक कुमार रवानी, झारखंड विकलांग मंच के सचिव नरेंद्र कुमार, झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार, डॉक्टर विजय, सिस्टर सरिता नायक, वार्ड सदस्य कोकिला सरदार विकलांग
महिला लीडर निरोला सरदार उपस्थित थे ,जिन्होंने संयुक्त रूप से पौधा में पानी डालकर समारोह का उद्घाटन किया। युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने 16 दिवसीय अभियान एवं अभिव्यक्ति समारोह के उद्देश्य पर जानकारी देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने को अभिव्यक्त करने का अधिकार है ।शरीर और मन एक दूसरे के पूरक होते हैं ,इसे मारना नहीं चाहिए ।लेकिन समाज में जो ढांचे हैं उन्हें हमें मिलकर तोड़ने की जरूरत है। मंच पर उपस्थित सभी अतिथि गणों ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया और कहा कि समाज में लड़कियों, महिलाओं और विकलांगों को साथ लेकर आगे बढ़ाने की जरूरत है उनके साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए और हमें अपनी कमजोरियों को लक्ष्य के आगे बाधा नहीं बनने देना है। अधिकारों और सुविधाओं तक पहुंच हर व्यक्ति की हो ,हर व्यक्ति की पहुंचे और गिनती सुनिश्चित हो यह प्रयास करना है । पोटका प्रखंड से आए विकलांग साथियों ने अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। नाच के माध्यम से अपनी बात कही और आनंद किया। स्टॉल में लगे अलग अलग सामग्री का सब ने लुप्त उठाया और एपिक ब्यूटी पार्लर के सदस्यों ने विकलांग महिलाओं व लड़कियों को उनकी इच्छा के अनुसार सजाया संवारा उनको आनंदित महसूस करने में अपना योगदान दिया । समारोह का संचालन अंजना देवगम ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सभी सदस्यों ने सहयोग किया ।