FeaturedJamshedpur

जुबली पार्क जिला प्रशासन एवं झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में गेट खोला गया यह जमशेदपुर की जनता की जीत है

जमशेदपुर;आखिर सरसो मे ही भुत था ???
सरसो का इलाज हुआ तो भुत अपने आप भाग गया ?नागरिक सुविधा मंच झारखंड के तत्वाधान में लगातार आंदोलन किया जा रहा था आर पार की लड़ाई का संकेत था
प्रारंभ से ही अभय सिंह का कहना था आखिर शेड्यूल 3 की जमीन के नेचर को कैसे परिवर्तन किया जा सकता है ??
सड़क को बंद करना जुर्म है सड़क को बंद नहीं किया जा सकता ।20 अगस्त 2005 के टाटा लीज नवीकरण का उल्लंघन नहीं किया जा सकता।
लगातार दो वर्षों से गेट बंद था ना ही जिला प्रशासन ना ही सरकार और ना ही संबंधित थाना और न ही वर्तमान रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री कोई भी बयान अधिकृत नहीं दे रहे थे जब नागरिक सुविधा मंच के बैनर तले दबाव बनाया जाने लगा तब नागरिक सुविधा मंच के माध्यम से आखिरकार सरकार के प्रतिनिधियों को झुकना पड़ा । यह लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत है हम सभी इस आंदोलन से पीछे नहीं हट सकते थे क्योंकि यह हमारा मौलिक अधिकार था जमशेदपुर में लगातार 2 वर्षों तक मौलिक अधिकारों को छीना गया अब जनता इस बंद के प्रति जवाबदेही मांगना चाहिए ।
आज आखिर जमशेदपुर के उपायुक्त के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में गेट खोला गया मैं उसका स्वागत करता हूं लेकिन सब कुछ समझ में आ गया कि सरसों में ही भुत था और नतीजा भी सबके सामने है मैं जमशेदपुर की जनता को बधाई देना चाहता हूं जो इस आंदोलन में हमारे साथ मन: स्थिति के साथ थे यह नागरिक सुरक्षा मंच की जीत है जमशेदपुर की जनता की जीत है वैसे नेताओं की जीत है जो सकारात्मक रूप से जुबली पार्क गेट खुले इसके लिए मुखर थे

यह जमशेदपुर की जनता की जीत है
तानाशाही हारा लोकतंत्र जीता।

Related Articles

Back to top button