FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित, विकास योजना पर हुई चर्चा

जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला समन्वय समिति की बैठक एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में मनरेगा, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज, आपूर्ति विभाग समेत अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन मनरेगा का कुल निर्धारित लक्ष्य 2949167 है। जिसके विरूद्ध अब तक 972949 मानव दिवस सृजन किया गया है। जो कि निर्धारित लक्ष्य का 37 प्रतिशत है। वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रति दिन प्रति गांव 5 सृजित योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को प्राप्त करने का निदेश दिया गया । आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बहरागोड़ा ने बताया कि रजलाबान्ध पंचायत में जमीन विवाद होने के कारण उसी पंचायत से स्थल स्थानांरण कर निर्माण कराया जाएगा । पटमदा प्रखण्ड में भी दो आंबगनाबाड़ी केन्द्र का स्थल स्थानांरण करते हुए निर्माण कराने की बात कही गई । वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना में 15वें वित्त आयोग के साथ अभिसरण अन्तर्गत निर्धारित कुल 187 के विरूद्ध 115 योजना पूर्ण पाया गया। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को 30 नवम्बर 2022 तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निदेश दिया गया । सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि दिनांक 30 नवम्बर 2022 तक हर एक छोटी-छोटी योजनाओं को शुरू करते हुए 50 प्रतिशत पूर्ण करवाना है ।

के.सी.सी की समीक्षा के क्रम में लंबित मामलों का बैंकवार सूची उपलब्ध कराने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया । एलडीएम को सभी बैंको के साथ समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र केसीसी के लंबित मामलों के निष्पादन का निदेश दिया गया । मुख्यमंत्री पशुधन योजना अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य 1536 के विरूद्ध 1290 योजना स्वीकृत है जिसमें 725 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। अभिसरण अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पशु शेड निर्माण की योजनाओं को स्वीकृत करने का निदेश दिया गया ।

बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button