FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी और प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने हाई मास्क लाइट का किया उद्घाटन

मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाथरगोड़ा ग्राम के तिरीलडीह टोला में विधायक निधि से लगाए गए दो हाई मास्क लाइट का उद्घाटन (पूर्व जिला परिषद ) झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी और प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन के हाथों से स्विच ऑन कर किया गया । मुख्य चौक तथा गांव के बीच लगाए गए लाइट जलते ही गांव में चारों तरफ रोशनी से जगमगा उठा और ग्रामीणों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रहा था । इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों के द्वारा लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया ।
*इस मौके पर मुख्य रूप से टोला प्रधान बासेत हांसदा, फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेश्वर हांसदा , मनोरंजन महतो, हरमोहन महतो, वार्ड सदस्य सुनील मार्डी, अंन्तु हांसदा, बसंत मार्डी, शामु किस्कू,बिनय कर्मकार, जोगो पातर और काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button