FeaturedJamshedpurJharkhandNational
जिला उपाध्यक्ष करनदीप सिंह की पहल से सभी चापानल की हुई मरम्मत

जमशेदपुर। पिछले कई दिनों से जेमको आजाद बस्ती और आस पास के क्षेत्र में खराब पड़े चापानल की मरम्मत करवाई गई। इस मोहल्ले के लोग एवं इस रोड से काफी राहगीर रोज पार होते हैं पर उन्हें पीने का पानी नहीं मिलता था। ज्ञात हो कि इस समस्या को लेकर करणदीप ने जेएनएसी में शिकायत किया था। जेएनएसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को चापानल की मरम्मत करवाई । इस काम के लिए जिला उपाध्यक्ष करणदीप सिंह ने जेएनएससी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर करनदीप सिंह, देव प्रकाश, सुजीत, भोला शंकर, किशोरी, रोहित, सुगालाल, अमरजीत, मोब दास, जरनैल सिंह, बलदेव सिंह उपस्थित थे।