ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

जर्जर विधुत पोल को हटाकर नया पोल लगाया जाए : त्रिशानु राय

चाईबासा : प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने शनिवार को विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर नगर परिषद , चाईबासा कार्यालय के बगल में नेवेटिया बाड़ी गल्ली में विधुत विभाग के दो अत्यंत जर्जर पोल को हटाकर नए पोल अधिष्ठापित किए जाने को लेकर मांग किया है । पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि नेवेटिया बाड़ी गल्ली में हमेशा स्थानीय लोगों का आना-जाना रहता है , जिससे हमेशा कोई अप्रिय घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है । आगे त्रिशानु राय ने कहा कि यथाशीघ्र ऐतिहातन उल्लेखित दोनों जर्जर विद्युत पोलों को हटाकर नया पोल अधिष्ठापित किया जाए ।

Related Articles

Back to top button