FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में इस सन से चांसलर पोर्टल के जरिये ग्रेजुएशन में नामंकन शुरू

जमशेदपुर. सन 2021 से जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की जगह जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में नामंकन होगा. चांसलर पोर्टल पर इसका लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. छह अगस्त से चांसलर पोर्टल के लिंक https://jharkhanduniversities. ac.in के जरिये ग्रेजुएशन के सभी परम्परागत व वोकेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए योग्य छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त है. 25 अगस्त को पहली अस्थायी चयन सूची जारी की जाएगी. 26 से 31 अगस्त तक दस्तावेज का भौतिक सत्यापन कॉलेज में आकर कराना है और एक सितंबर तक नामांकम लिया जाएगा. दो से पांच सितंबर के बीच बची हुई सीटों के लिए चांसलर पोर्टल पर दोबारा आवेदन का मौका दिया जाएगा. सात सितंबर को दूसरी अस्थायी चयन सूची जारी की जाएगी . इसी सूची के आधार पर 10 से 13 सितम्बर तक दस्तावेज का भौतिक सत्यापन करते हुए 14 सितंबर तक नामांकन लिया जाएगा. 15 सितम्बर से सभी क्लास शुरू हो जाएगी. निर्देश दिया गया है कि चांसलर पोर्टल पर आवेदन करते समय छात्राये जिस ईमेल आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर का प्रयोग करें उसे हमेशा सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में कोई परेशानी नहीं हो सके. अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.jsrwomenscollege.ac.in को देखा जा सकता है. नामांकित छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी.

Related Articles

Back to top button