FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद गीता कोड़ा ने किया मंझगांव प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

चाईबासा। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्यासी सांसद गीता कोड़ा मझगांव विधान सभा अन्तर्गत मझगांव प्रखंड के विभिन्न ग्रामो मे जनसंपर्क के साथ मझगांव के ग्राम अम्बाईमार्चा में मंदिर में चुड़ स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुईं । मझगांव प्रखंड के ग्राम ताडापाई ,पड़सा , हड़वाकमन, रुगुडसाई, अम्बाईमार्चा, अधिकारी,ढीपासाई, सोनगपोस, लागोसाई, जमारपोस, बालिबांध, अंगरपदा , डेलगापाड़ा, नयागांव, केसना पहुंचने पर ग्रामीणों व पार्टी कार्यकताओ ने उनका फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत स्थानीय रीति रिवाज से किया।गीता कोड़ा ने ग्रामीणों को कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने उन्हें प्रणाम कहा है।उन्होंने जनता से सीधे संवाद कर मोदी गारंटी के तहत बताया कि मोदी जी ने आदिवासियों,गरीबों,युवाओं के जीवन उज्ज्वल करने के लिए क्या क्या कार्य किये ,मोदीजी को गरीबों की चिंता है,वे विगत 4 वर्षों से खाने के लिए गरीबों को फ्री में राशन,खाना पकाने के लिए फ्री में गैस कनेक्शन,कोरोना महामारी के बचाव के लिए हर देशवासी को दो बार फ्री में टीका लगवाने जैसी अनेक जन उपयोगी सुविधा दिए हैं;आगे 5 वर्षों तक मुफ्त में गरीबों को राशन देंगे।गीता कोड़ा ने कहा कि देश को विकास की गति मोदीजी ने दिया,सबकी चिंता करने वाले मोदीजी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए आपका साथ हमे चाहिए,जिसके लिए आपको कमल फूल छाप में वोट देना है,यही प्रार्थना मैंआप सबो से करती हूं।
सांसद गीता कोड़ा ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुनकर कहा कि हर समस्यायों का समाधान का पूरा प्रयास होगा।मौके पर पुर्व विधायक सह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुँवर गागराई,पूर्व जिला अध्य्क्ष सतीश पूरी,प्रत्यासी भुषण पाट पिंगुवा,जिला परिसद सदस्य लंकेश्वर तामसोय,अनिल बिरुली,मंडल अध्य्क्ष अशोक पिंगूवा के साथ पार्टी के सैकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button