FeaturedJamshedpur

छाया नगर में रोटी बैंक की ओर से बाल दिवस पर गरीब बच्चों में स्वेटर वितरित

जमशेदपुर। 21 नवम्बर, स्लम बस्ती छाया नगर मे आदर्श स्थापित कर रहा है रोटी बैंक, इसकी जितनी प्रसंशा की जाय कम होगी, उक्त बातें सरायकेला खरसावां के श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि बाल दिवस के अवसर पर छाया नगर मे रोटी बैंक के तत्वाधान मे स्वेटर वितरण कार्यक्रम मे कहीं | गरीब बच्चों मे 300 स्वेटर का वितरण किया गया | उन्होने बताया कि छाया नगर जैसे स्लम बस्ती के अभिवंचित वर्ग मे प्रतिभा की कोई कमी नही है, जिसे निखारने की जरुरत है, रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से मनोज मिश्रा एवं उनकी टीम ने बहुत ही कम समय मे यहां की छिपी हुयी प्रतिभा को निखारने का सार्थक कार्य किया है, यहां की महिलाओं सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ जुड़ी है, तो वहीं गरीब बच्चों के लिए इंग्लिश स्पोकन, कम्प्यूटर क्लासेस एवं लायब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है | रोटी बैंक द्वारा छाया नगर को आदर्श नगर बनाने का सुन्दर प्रयास किया जा रहा है | जेपीएस स्कूल द्वारा छाया नगर मे ही स्थापित रोटी बैंक के लायब्रेरी मे पांच हज़ार रुपये की महापुरषो की जीवनी से जुड़ी पुस्तके दान देते हुए स्कूल की शिक्षिका डाक्टर पूनम कुमार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए लायब्रेरी का लाभ प्राप्त करने की सलाह दी | स्वेटर का अनुदान देने वालों मे न्यू जर्सी अमेरिका निवासी पाण्डेय शिशिर सहाय, रंजना सिन्हा, मधु सिन्हा, शशि वर्मा, श्रम अधीक्षक राकेश सिन्हा, समाज सेवी प्रेम लता अग्रवाल शामिल थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने की | स्वागत भाषण वंदना मोदक, धन्यवाद ज्ञापन सलावत महतो ने दिया कार्यक्रम को समाज सेवी रंजन श्रीवास्तव, प्रेम लता अग्रवाल, रेणु सिंह, अनिमा दास, राकेश कुमार, किशोर वर्मा, ऋषि गुप्ता, मंजू शर्मा, सरोज देवी, रीना दास, सीमा देवी, सावित्री देवी, सुमित्रा प्रियंका सहित काफ़ी

Related Articles

Back to top button