FeaturedJamshedpur

बागबेड़ा में 275 लोगों की हुई जांच शिविर में निशुल्क जांच

जमशेदपुर। बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान स्मारक भवन में उप मुखिया सुनील गुप्ता के नेतृत्व में निःशुल्क नेत्र एवं दंत शिविर संपन्न हुआ। शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय एवं अवध डेंटल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क कुल 275 लोगों का चेकअप किया गया।शिविर का उद्घघाटन ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, क्षत्रिय समाज की अध्यक्षा कविता परमार, जिला पार्षद किशोर यादव, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, कुंवर सिंह स्मारक भवन के अध्यक्ष सीएसपीसी सिह ने संयुक्त रुप से किए। सर्वप्रथम अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
निःशुल्क शिविर में नेत्र का पूर्णिमा नेत्रालय‌ एवं दंत का अवध डेंटल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा कुल 275 लोगों ने चेकअप करवाएं। जिसमें मोतियाबिंद के मरीज 25 मिले। वहीं दूसरी तरफ अवध डेंटल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा कूल 175 लोगों ने अपने दांत को चेकअप कराएं। मोतियाबिंद मरीजों का आगामी 24 नवंबर को 1:00 बजे बागबेड़ा कॉलोनी स्मारक भवन, कुंवर सिंह मैदान से पूर्णिमा नेत्रालय पहुंचा दी जाएगी। वही मोतियाबिंद मरीजों का आगामी 25 नवंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में ऑपरेशन कर 26 नवंबर को वापस घर पहुंचा दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अवध डेंटल मेडिकल कॉलेज के जो मरीज शिविर में चेकअप करवाए हैं, वैसे मरीजों को अवध डेंटल मेडिकल कॉलेज में दंत के इलाज हेतु 20 परसेंट रियायत भी मिलेगी। उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि मोतियाबिंद मरीजों का दिनांक 25 नवंबर को ब्रह्मानंद तामोलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। जिसमें लेंस, चश्मा, भोजन, आने जाने के लिए वाहन एवं रहने की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। श्री गुप्ता ने पूर्णिमा नेत्रालय एवं अवध डेंटल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्हीं के सहयोग के कारण जरूरतमंद लोग चेकअप करा पाए हैं। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने ने जनहित में इस तरह के कार्य किए जाने पर अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिए। जिला पार्षद राजकुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोग अपना इलाज करा पाते हैं यह काफी सराहनीय कार्य है। जिला परिषद किशोर यादव, कविता परमार,अनील सिह ने भी बागबेड़ा के हर पंचायत में इस तरह के शिविर लगाने की बात कही।
इस निःशुल्क शिविर में अवध डेंटल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुमित मजूमदार, डॉक्टर गाडकी दास, प्रज्ञा पारोमिता पाल, कावेरी पंडा, शंकर महतो वही पूर्णिमा नेत्रालय से सहायक प्रबंधक जे मनीष राज, डॉक्टर नीतू यादव, नर्स चंपा बास्के का काफी सहयोग रहा।
शिविर में सम्मानित अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिमा मुंडा, मायावती टुडू, जोबा माडी, उप मुखिया कुमोद यादव,पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, आशा जायसवाल, वार्ड सदस्य आरती देवी,राजेश कुमार सिंह, जयराम सिंह, प्रतिनिधि मनोज राय, समाजसेवी पारस मिश्रा, मीरा तिवारी, सुनीता मिश्रा, झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कु, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निजाम खान कुंवर सिंह स्मारक भवन के अध्यक्ष श्री एस पी सिंह, वीरेश सिंह, रामदेव ठाकुर, रामराज, पशुपति मिश्रा, समाजसेवी विभूति जैना, छवि विश्वकर्मा, प्रीति उपस्थित थे।
शिविर को सफल बनाने में अंकित सिंह, राधा रमन सिन्हा, नवेंदु तिवारी, श्यामू राव, श्रीकांत सिंह, कौशल कुमार मिश्रा, टिकू ,राजन, छोटू का भी सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button