छत्तीसगढ़ी महिलाओं ने की शीतला माता मंदिर में हल षष्ठी पूजा
जमशेदपुर। छतीसगढी परंपरा के अनुरूप छत्तीसगढ़ी महिलाओ के द्वारा श्री श्री शीतला माता मंदिर टुइलाडूंगरी के प्रांगण में हल षष्ठी(कमर छठ) पूजन का आयोजन किया गया, ऐश राम साहू एवं मास्टर शांताराम कौशल के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा पाठ, भजन एवं आरती का कार्य सम्पन्न कराया गया, महिलाओ के द्वारा अपने बाल बच्चो के लिए इस पूजन कार्य को सम्पन्न किया जाता है कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए कृत्रिम तालाब का निर्माण किया गया था तथा यह भी ध्यान रखा गया था कि ज्यादा भीड़ ना हो, पूजन करने वाली महिलाओ में मंजू साहू,मोहिनी साहू,कुंती देवी,संगीत,कमला बाई,ममता साहू, रुकमणी, पुष्पा साहू, चंदा देवी, संध्या देवी, कोमल देवी, द्रुपद देवी, नमिता साहू, रेणु देवी, प्रीत बाई, शारदा यादव, विमला यादव, मंजू देवी, चित्रा देवी आदि महिलाओ ने पूजा कार्य मे अपनी भागीदारी निभाई।
पूजन कार्य सम्पन्न कराने वालों में मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, मोतीलाल साहू, गिरधारी साहू, गंगाराम साहू, शत्रुघन निषाद, गणेश राम निषाद,हुकुम निषाद,वीरेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।