छठ पर्व पर शीतला माता मंदिर समिति द्वारा निशुल्क बाटे गए लौकी
जमशेदपुर। गुरुवार को जुगसलाई गाड़ाबासा स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में शीतला माता मंदिर समिति द्वारा बस्तिवासियों के बीच जरूरतमंद लोगों के बीच लौकी वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर शीतला माता मंदिर के सरंक्षक सह आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष शीतला माता मंदिर द्वारा लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के खाय नहाय पर्व के पूर्व लौकी भात से शुभारंभ होने वाले इस महा पर्व शुद्धता और सौम्यता के लिए मशहूर है ,खासकर यूपी बिहार और झारखंड से शुरू हुई इस महान पर्व आज पूरे देश में इसकी महानता और लोगो का विश्वास बढ़ते जा रहा है।।इस पर्व को अब लोग धूमधाम से मनाने लगे है और इसी सिलसिले को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प को लेकर मंदिर समिति ने यह संकल्प लिया है की कोई भी किसी तरह के अभाव में पूजा से वंचित नही रह सके साथ ही कल संध्या बेला में समिति द्वारा सूप और फल का वितरण किया जायेगा। समिति से कन्हैया सिंह के साथ अभिजीत दत्त, आनंदी ओझा, विनय शर्मा, चंदन मोइत्रा, अप्पू तिवारी, ललित सिंह, संजय कुमार, उधो सिंह, माधव सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।