घर का छज्जा निकलने पर घर मे घुस कर मारपीट पीड़ित परिवार पहुँचा एसएसपी कार्यालय; जमशेदपुर
कुलदीप चौधरी जमशेदपुर;मामला घर में घुसकर मारपीट करने का और घर का छज्जा नहीं निकालने दिया जा रहा है. इसको लेकर पीड़ित परिवार आज एसएसपी ऑफिस पहुच जहाँ उन्होंने एसएसपी को पत्र देकर मो.आज़म,मो.अकरम,मो.जुमन,मो असलम की दबंगई की वजह से काफी परेशान था ये लोग पहले भी काफी बार मो.ज़ाहिद के परिवार वालो के साथ मारपीट कर चुके है इस विवाद को लेकर पहले से ही जिला सत्र न्यायलय में केस चल रहा है
शिकायतकर्ता मोहम्मद जाहिद जो शास्त्री नगर दो नंबर ब्लॉक में रहता है
मोहम्मद जाहिद जब अपने घर के छज्जा को बाहर निकाल रहा था उस समय पर उसके पड़ोसी ने घर में घुसकर मारपीट किया और छज्जा नहीं निकालने की चेतावनी दी और बुलाकर निकालेगा तो जान से मारने की धमकी भी दिया गया कदमा थाना प्रभारी का कहना है कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं इसके बाद पीड़ित परिवार एसएससी से न्याय की गुहार लगाने आया पास आए हैं