EducationFeaturedJamshedpur
गोपाल महतो ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
जमशेदपुर। गोपाल महतो फैंस क्लब की ओर से पुराना सोनारी में सफाइकर्मियों को कोरोना काल में अच्छे कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया एवं साथ ही साथ उन सभी के बीच नाश्ता ,मास्क,पानी का बोतल देकर उत्साह बढ़ाया गया।
गोपाल महतो ने कहा कि कोरोना काल में सभी सफाई कर्मियों ने बहुत अच्छी त्रह से अपने कार्यों का निर्वाहन किया,सफाई कर्मियों के द्वारा अपने जान को जोखिम में डाल कर भी दूसरे की सेवा के लिए तत्पर थी इस लिए इन सभी को तहे दिल से धन्यवाद।
जिसमे मुख्य रूप से गोपाल महतो फैंस क्लब के मुख्य संजोयक गोपाल महतो, गोविंदा चालक ,राकेश रजक , मनिल महतो,रोहित लोहारा,रॉकी सरदार,राहुल वर्मा , शिवा वर्मा,चंदन महतो आदि उपस्थित थे।