FeaturedJamshedpurJharkhand

गांवों के युवाओं भी काफ़ी प्रतिभा है : महाबीर मुर्मू

चाकुलिया प्रखण्ड अन्तर्गत कालियाम पंचायत के बुरूजबोनी गांव में J.S.C क्लाब की ओर से आयोजित दो दिवसीय कपड़ा गेंद प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुआ झामुमो नेता महाबीर मुर्मु.उन्होंने ने फाईनल मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर उद्धाटन किया. इस अवसर पर महाबीर मुर्मू ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में काफी प्रतिभा है बस उचित मंच मिले थे वह अपने कला का जौहर को दिखा सकते हैं इसलिए माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने अब झारखण्ड के हर जिला में खेल पदाधिकारी का मनोनीत किया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी मौका मिले झारखंड राज्य का नाम देश विदेश में हो।
फाईनल मैच विजेता रहे शांकाभांगा टीम को नगद 10000(दस हजार) हजार,एवं उप विजेता रहे चंन्दनपुर टीम को नगद 7000(सात हजार)देकर मुख्य अतिथि के हाथो पुरस्कृत किया गया.वहीं सेमीफाइनल में रहे दोनों टीमों को 4000 -4000 हजार देकर पुरस्कृत किया गया.
मौके पर राम चंद्र हाँसदा, दाखिन किस्कु, अर्जुन हेम्ब्रम, रॉकी सिंह, करण वीर कालिंदी, सरकार मुर्मु, शिवु हेम्ब्रम, ग्राम प्रधान परमेश्वर टुडु, कमिटी के अध्यक्ष बिमल टुडु, सचिव बाबुलाल हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button