FeaturedJamshedpur
कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को कुणाल महतो ने किया सम्मानित
जमशेदपुर। कोरोना काल के दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिये शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसानगर तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसानगर के सभी स्वास्थ्य कर्मियो को मैक्स सेफ सॉल्यूशन के सौजन्य से सांसद विद्युत वरण महतो के पुत्र और युवा समाजसेवी कुणाल महतो के द्वारा सम्मानित किया गया तथा करोना योद्धा स्वर्गीय डॉ जे.पी.लाल सर के स्मृति मे आम का पौधा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसानगर परिसर मे कुणाल के द्वारा लगाया गया l मुख्य रूप से बी के मिश्रा, ऋषिकेश संजीव, रविन्द्र मिश्रा, राजकुमार विकास, महाबीर महतो तथा सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।