FeaturedJamshedpurJharkhand

राष्ट्रीय कवि प्रेमसागर पांडेय का आगरा में साहित्य प्रकाश पूंज को मिला सम्मान


आगरा। ज्ञान और योग्यता की भूमि से उपजे लाल की हो रही देश के हर कोने में सम्मान। माता आरण्य देवी के तपोभूमि पर जन्मे राष्ट्रीय कवि प्रेमसागर पाण्डेय का मोहब्बतो का शहर आगरा में “साहित्यिक प्रकाश पुंज” से हुए सम्मानित। यह सम्मान आगरा शहर के प्रसिद्ध स्टार प्राप्त होटल पॉम गलैक्सि में”श्री अक्षरा” संस्थान के द्वारा हिंदी साहित्य में दिन-प्रतिदिन दे रहे बेहतर योगदान के लिए दिया गया।संस्थान के संस्थापक डॉ श्री अरुण उपाध्याय ख्यातिलब्ध कवयित्री गौरी मिश्रा और सुप्रसिद्ध कवि ऐलेश अवस्थी के हाथों दिया गया।बता दे कि कवि जी देश के लगभग 19 से 20 राज्यो से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं और लगातार इनकी ख्याति पूरे भारतवर्ष में फैल रही हैं।पिछले दिनों देश से बाहर नेपाल में जाकर अपना काव्य-पाठ कर चुके हैं।कवि जी का परिचय बता दे कि ये भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के भीमपट्टी गाँव के रहने वाले हैं जिनके पिताजी पेशे से शिक्षक और किसान हैं।पिता श्री भरत पाण्डेय इनके कृतित्त्व से काफी खुश हैं और समाज में पद-प्रतिष्ठा चर्मोत्कर्ष की तरफ बढ़ती जा रही हैं।इस सम्मान से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल हैं सबने शुभकामनाएं अपने-अपने माध्यम से प्रेषित की जिसमे,शिवजी पाण्डेय,नितेश पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय,भुवन, शिवाजीत,राजेश,नारायण आदि थे।

Related Articles

Back to top button