कैंटाबिल रिटेल ने बिंदाल मॉल में अपना नया रिटेल स्टोर खोला
जमशेदपुर : भारत के अग्रणी परिधान निर्माताओं एवं रिटेल विक्रेताओं में से एक, कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड ने जमशेदपुर में अपना नया रिटेल स्टोर खोलने की घोषणा की है। 2000 वर्ग फुट में फैला ब्रांड का यह स्टोर, बिंदाल मॉल, शॉप नंबर-3जी, ग्राउंड फ्लोर मैरिएन ड्राइव, सोनारी जमशेदपुर में स्थित है, जो कि ब्रांड की विस्तार यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
स्टोर के उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुए, कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड के निदेशक, दीपक बंसल ने कहा, ‘हमें जमशेदपुर में अपने इस नये रिटेल स्टोर के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है। एक ब्रांड के रूप में कैंटाबिल रिटेल को सभी आयु समूहों के मिड-प्रीमियम सेगमेंट में, ग्राहकों के बीच अच्छी तरह से स्वीकारा और सराहा गया है। हमारा यह नया स्टोर पुरुषों एवं महिलाओं के एक्सेसरीज एवं एक्टिववियर के साथ साथ फैशन-फ़ॉरवर्ड परिधानों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करेगा। हमने झारखंड में अपने यह नया स्टोर खोला है।’