FeaturedJamshedpurJharkhand

केपीसी मूवीस इंडिया का ग्रैंड फिनाले चाईबासा में


चाईबासा: केपीसी मूवीस इंडिया के तत्वावधान में शो चैलेंजर का ग्रैंड फिनाले रविवार को रबिन्द्र भवन चाईबासा में सुबह 10 बजे से शुरु होने जा रहा है । ज्ञात हो कि शो चैलेंजर का ऑडिशन 22 मई को रखा गया था । जिसमे ऑनलाइन मिलाकर कुल 58 प्रतिभागी ने भाग लिया। इसमें डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग शामिल है। डांसिंग में रीत महापात्रा,सन्नी सिंह, वीनावानी हंसदा, सौम्या अग्रवाल, विद्याव्यसनी हंसदा,लिली बाग़, आदित्य कुमार, सीता सोरेन,लिप्सा, सान्वी, सान्वी,दक्षा, द रियल डांस ग्रुप साई डांस ग्रुप, आर्या स्टनर डांस ग्रुप का चयन किया गया। सिंगिंग में संजय कुमार, तृष्णा दास, हनशिका कुमारी,पायल नंदी का चयन किया गया। मॉडलिंग में ओमप्रकाश सिंह, हर्ष शर्मा, रोहित राम, अभिषेक कुमार, रोहन राज,अनीश सिंह राणा, राखी साव, माही, निकिता कुमारी, वर्षा अरोरा, काशिका सुप्रिया का चयन किया गया।इसके ग्रैंड फिनाले के निर्णायक मंडली में केपीसी मूवीस इंडिया के निर्देशक तिलक कुमार वर्मा, बॉलीवुड लेखक व निर्देशक ऋषि प्रकाश मिश्रा, अभिनेता व मॉडल मोहम्मद अली, बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर रंजीत जोहरी,फैशन मॉडल सागर सिंह, अभिनेता राहुल सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। इस शो में एक राउंड ड्रेस डिजाइनर का भी है जो कि रांची के जाने माने ड्रेस डिजाइनर मनीष पांडे ने ड्रेस डिज़ाइन किया है।

Related Articles

Back to top button