केंद्र सरकार का जनता को दीवाली तोहफा पेट्रोल पर 5 रु और डीजल पर 10 रु एक्साइज ड्यूटी कम कर दी जनता को राहत
जमशेदपुर; दीवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है सरकार ने पेट्रोल और डीजल में एक्साइज शुल्क में भारी कटौती की है। इस कटौती के बाद अब देश में पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की भारी कमी आ जाएगी। नई कीमतें कल सुबह से लागू होंगी। फिलहाल देश में कई जगहों पर पेट्रोल डीजल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई है। कटौती के बाद से ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही महंगाई का असर भी कम होगा।सरकार ने पहले ही संकेत दिये थे कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेतों के बाद तेल कीमतों में राहत दी जा सकती है। अक्टूबर के महीने में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े उत्साहजनक रहे हैं। कलेक्शन 1.3 लाख करोड़ रुपय़े के पार हो गय़ा है। जीएसटी लागू होने के बाद से ये दूसरा सबसे ऊंचा कलेक्शन रहा है। वहीं बीते 4 महीनों में कलेक्शन लगातार 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा था। इसके साथ ही अर्थव्य़वस्था के कई और संकेतक भी तेज रिकवरी के संकेत दे रहे हैं। बेहतर आय की उम्मीदों को देखते हुए सरकार ने एक्साइज शुल्क में भारी कटौती की है।