कृषि बिल के विरोध में भारत बंद का चाईबासा में बंद सफल रहा
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा: किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा आहूत भारत बंद का प० सिंहभूम जिला में व्यापक असर रहा है । बंदी को आम जनता का भरपूर समर्थन मिला । जिला में एक भी दुकानें नहीं खुलीं, व्यवसायिक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा, सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे । केन्द्र सरकार के जनविरोधी नीतियों तथा काला कृषि कानून और देश में बेलगाम महंगाई के खिलाफ पूरा देश आन्दोलित है आज केन्द्र सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए लोगों ने स्वत: स्फूर्त ढंग से अपने अपने दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखकर भारत बंद को सफल बनाया है । इसके लिए प० सिंहभूम जिला महागठबंधन साझा समन्वय समिति आम जनता, दुकानदार, व्यवसायी वर्ग तथा वाहन संचालक सभी को धन्यवाद देते हुए हृदय से उनका आभार व्यक्त करता है । भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज सुबह 8.00 बजे से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राजद, एवं वामदल समेत अन्य गैर-भाजपा दलों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर कर सक्रिय रूप से भारत बंद का समर्थन किया जिसमें मुख्य रूप से झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम, इकबाल अहमद, अम्बिका रजक, हिमांशु कुमार राय, विशाल गोप, अनिल लकड़ा, अर्जुन बानरा, विश्वनाथ बाड़ा, मो० फिरोज, अरुण ठाकुर, मोनिका बोयपाई, पंकज ठाकुर, राजेन्द्र जयसवाल, हरिचरण कुंकल, अभिराम सिंह देवगम कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई, राजकुमार रजक, जितेन्द्र नाथ ओझा, त्रिशानु राय, लखन बिरुवा, कृष्णा सोय, अशरफुल होदा, प्रदीप विश्वकर्मा, निराकर बिरुवा, बुल्लू दास, मुकेश कुमार, राजू कारवा, संजय रवि, राकेश सिंह तृणमूल कांग्रेस के महेन्द्र जामुदा, राधामोहन बनर्जी, इन्दुशेखर तिवारी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे । सबसे खुशी की बात है कि लोगों ने स्वेच्छा से भारत बंद का समर्थन किया है जिला में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है – सोनाराम देवगम, सचिव, झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ।