सेन्हा भाटाचार्य
खेल जगत;वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने आईपीएल-2021 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ही ओवर में दो विकेट झटकते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने शेख जाएद स्टेडियम में पहले अपने ही इंटरनैशनल टीम के साथी खिलाड़ी क्रिस गेल को आउट, जो उनके T20 करियर का 299वां विकेट रहा। इसके बाद पोलार्ड ने केएल राहुल को आउट कर 300वां विकेट पूरा किया।
इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट इतिहास में 300 विकेट और 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनके नाम 565 मैचों में 300 विकेट और 11202 रन (इस मैच में बैटिंग से पहले) दर्ज है। इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट की बात करें तो उनके साथ और CSK के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के नाम 502 मैचों में 546 विकेट हैं, जबकि सबसे अधिक रन बनाने का रेकॉर्ड क्रिस गेल (14275 रन) के नाम है।