ChaibasaFeaturedJharkhand

कांग्रेसियों ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन

चाईबासा । कांग्रेस भवन चाईबासा में शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन जिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम के अध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में कांग्रेस भवन ,चाईबासा में केक काटकर तथा सदर अस्पताल , चाईबासा स्थित कुपोषण उपचार केन्द्र में चिकित्सारत बच्चे- बच्चियों एवं उनके परिजनों के बीच फल-मिठाई वितरित कर मनाया गया । कांग्रेसियों ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि सोनिया गांधी त्याग, तपस्या व बलिदान की प्रतिमूर्ति है। यूपीए शासन काल के दौरान देश में विकास की बयार बही। मनरेगा, सूचना का अधिकार, किसानों की कर्ज माफी व खाद्यान्न सुरक्षा बिल आदि योजनाएं लागू की। इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद जनता तक पहुंचाने का कार्य किया ।

मौके पर कांग्रेस के सुनित शर्मा , त्रिशानु राय , साजिद अंसारी , सुरेश सावैयां , जितेन्द्र नाथ ओझा , रंजीत यादव , संदीप सन्नी देवगम , संतोष सिन्हा , दिकु सावैयां , मुकेश कुमार , मोहन सिंह हेम्ब्रम , इस्माइल सिंह दास , चंद्र भूषण बिरुवा , गणेश कोड़ाह , डॉ. क्रांति प्रकाश , रवि कच्छप , बिरसा कुंटिया , राकेश कुमार सिंह , महिप कुदादा , मो.सलीम , हरीश चन्द्र बोदरा , राजेन्द्र कच्छप , मो.साजिद , विजय सिंह तुबिद , ललित कर्ण , वरुण यादव , सिकुर गोप , नंदगोपाल दास , विक्रम बिरुली , बनमाली देवगम , कार्तिक बोस , लियोनार्ड बोदरा , नारायण निषाद , राजू कारवा , संजय गोप , रामजी शर्मा , भरत विश्वकर्मा , अजय कुमार पांडे , सुभाष राम तुरी ,
सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button