FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आशीष श्रीवास्तव एवं श्वेता कुमारी के विरुद्ध न्यायालय में शिकायत दर्ज

जमशेदपुर । न्यायालय बीके भगत प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी के न्यायालय ने अभियुक्त आशीष श्रीवास्तव एवं श्वेता कुमारी के विरुद्ध धारा 138 NIAct के अंतर्गत संज्ञान लेते हुए 11 अक्टूबर 2023 को उपस्थिति हेतु तिथि निश्चित की गई इन लोगों के विरुद्ध सोनारी कागल नगर निवासी श्याम सुंदर शर्मा ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराया है इनके विरुद् शिकायत है कि व्यवसाय करने के लिए श्यामसुंदर शर्मा से ₹100000 कर्ज लिए थे एवं तीन माह के अंदर लौटने का वादा किए थे मगर 3 महीने के अंदर वापस नहीं करने पर दोनों अभियुक्त संयुक्त हस्ताक्षर कर एक चेक श्याम सुंदर शर्मा को दिए थे जब श्याम सुंदर शर्मा चेक को भुगतान हेतु बैंक में डाले तो वह चेक बाउंस हो गया अभी कुछ दिन पहले ही आशीष श्रीवास्तव को माननीय राजेंद्र प्रसाद प्रथम श्रेणि न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय से चेक बॉस के मामले में भी सजा हुई है दोनों अभियुक्त आशी नेल्स इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक है जो सोनारी जै M apartment बाल बिहार के निवासी हैं शिकायतकर्ता के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के द्वारा न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखे हैं

Related Articles

Back to top button