कदमा;राणा पथ में लगा 100केवी का नया ट्रांसफार्मर।
जमशेदपुर;अचानक ट्रांसफार्मर बाधित हो जाने के कारण उलियान राणा प्रताप पथ , साधू पथ ,श्याम पथ, में स्थानीय लोगों को बिजली की अभाव की समस्या का सामना करना पड़ा| तत्कालीन ट्रांसफार्मर की समस्या के बारे *बिजली विभाग के विधायक प्रतिनिधि रवि शेखर दुबे* को सूचित किया गया| समस्या की गंभीरता को समझते हुए माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार रवि शेखर दुबे के नेतृत्व में उचित से उचित एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए 100 के.वी का नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया|
मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुरू चरण मोहंती ,विशाल (पिंटू), मन्नु कुमार, मनोज रजक, राजा राव, श्रीनिवास राव, चंदन, सन्नी, मुकेश, कार्तिक, प्रकाश , उपस्थित थे ,मौके पर स्थानीय लोगों ने अभिलंब सेवा प्राप्त कर वे अत्यंत प्रसन्न हुए एवं उन्होंने माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी एवं विधायक प्रतिनिधि रवि शेखर दुबे के प्रति अपना आभार व्यक्त किया|