FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कदमा रंकिणी मंदिर में मना सातवाँ वार्षिकोत्सव

जमशेदपुर: कदमा मेन रोड स्थित श्री श्री रंकिणी मंदिर में शिवलिंग सहित शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा का सातवाँ वार्षिकोत्सव वाराणसी के वेदाचार्य पंडित सुजीत कुमार शास्त्री के नेतृत्व में रंकिणी मंदिर के अन्य पंडितों की टीम द्वारा पूरे विधि विधान से की गई। उस दिन प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के दिन प्रातः 9 बजे से भगवान शिव की रूद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना की गई एवं दूध, मधु एवं अन्य पूजन सामग्रियों के द्वारा रूद्राभिषेक किया गया इसके पश्चात् हवन, आरती सम्पन्न हुई। पूजा के पश्चात् भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। उक्त जानकारी देते हुए श्री श्री रंकिणी मंदिर के प्रबंधन ने कहा कि शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव हेतु जो शिव मंदिर का निर्माण पिछले सात वर्ष पहले कराया गया है जो काफी भव्य एवं दर्शनीय है। पुनः उन्होंने कहा कि रूद्राभिषेक की पूजा के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं। ज्ञात रहे कि कदमा स्थित रंकिणी मंदिर कदमा की सबसे पुरानी मंदिर है। और इस मंदिर के प्रति जमशेदपुर एवं आस-पास के श्रद्धालुओं में काफी आस्था है। और इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना हेतु आते है।

Related Articles

Back to top button