FeaturedJamshedpurJharkhandNational

स्वर्णरेखा तट पर स्थित गांधी घाट में दो दिवसीय पतंजलि समेकित रोग उपचार शिविर का आयोजन

जमशेदपुर । भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग परिवार समूह एवं पतंजलि वैलनेस सेंटर डिमना, पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय समेकित रोगोपचार शिविर का आयोजन स्वर्णरेखा नदी तट स्थित गांधी घाट में किया गया जिसका उद्घाटन वरिष्ठ नागरिक संगठन पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष एवं गांधी घाट के संरक्षक शिवपूजन सिंह एवं भारत स्वाभिमान न्यास पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी अजय कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर का संचालन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे योगगुरु स्वामी रामदेव के प्रतिनिधि रज्जन कांत पंडित ने किया। शिविर के दौरान उन्होंने समेकित रोग उपचार से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इसी क्रम में उन्होंने आहारचर्या, दिनचर्या, योगचर्या, पंचकर्म, घरेलू चिकित्सा एक्युप्रेशर इत्यादि की भी जानकारी दी।
शिविर के दौरान पतंजलि जिला समिति के कृष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार, बिहारी लाल, आशुतोष झा, उमापति लाल दास,शिव प्रसाद सिंह, शालिग्राम मिस्त्री के साथ पतंजलि डिमना वैलनेस सेन्टर के कमल कुमार,विनोद सिंह एवं गौरी कांत उपस्थित थे। शिविर के सफल आयोजन में लालू राम, पतित पावन घटवारी,आरती सिन्हा,बबीता देवी आदि का सहयोग सराहनीय रहा। साधकों के मांग पर शिविर कल प्रातः 5:00 से 7:30 तक उसी स्थान पर किया जाएगा ताकि जमशेदपुर के नागरिक इस शिविर का लाभ रोग उपचार के लिए ले सकें।

Related Articles

Back to top button