FeaturedJamshedpur
कदमा थाना में आरजू और औरंगजेब के साथ घटी घटना निंदनीय : बाबर खान
जमशेदपुर। शुक्रवार को झामुमो नेता बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आरजू एवं औरंगजेब के साथ कदमा थाना में घटी घटना पर निंदा प्रकट कर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से यह मांग किया के पूरे घटना को संज्ञान में लेकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करें 24 घंटा में अन्यथा माइनॉरिटी फ्रंट राज्य स्तर आंदोलन करेगीn