FeaturedJamshedpurJharkhandNational

ओटीसी एंटेसिड ब्रांड ईनो ने ईनो च्यूई बाइट्स लॉन्च किया

जमशेदपुर: हेलीऑन (तत्कालीन ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर) के अग्रणी डाइजेस्टिव ब्रांड, ईनो ने अपनी तरह का पहला चबाने वाला एंटेसिड, ‘ ईनो च्यूई बाइट्स’ पेश किया है, जो दो स्वादिष्ट फ़्लेवर, टैंगी लेमन और ज़ेस्टी ऑरेंज में उपलब्ध है। नए ईनो च्यूई बाइट्स ग्राहकों की मुख्य ज़रूरत को पूरा करते हैं, और सुविधा एवं आसानी से उपलब्ध हैं। ईनो च्यूई बाइट्स प्राकृतिक तत्वों से बने हैं। इनमें 1000 मिलीग्राम खटिका चूर्ण की शक्ति है, जो 1 मिनट के अंदर एसिडिटी से राहत देती है। ईनो च्यूई बाइट्स पेट के लिए हल्के हैं, और इनका सेवन वयस्क एवं 12 साल से बड़े बच्चे कर सकते हैं। यह तीन आकार के पैक – सिंगल पिलो पाउच, 10 बाइट्स के पैक और 30 बाइट्स के पैक में उपलब्ध है।
नए च्यूएबल फॉर्मेट में ईनो के लॉन्च के बारे में मार्केटिंग हेड, मिस अनुरिता चोपड़ा ने कहा, ‘डाइजेस्टिव केयर में लीगेसी ब्रांड की अपनी विरासत के साथ ईनो अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझता है। ईनो च्यूई बाइट्स आसान फॉर्मेट में ग्राहकों की दैनिक सेहत सुधारने में मदद करने और इनोवेशन के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Related Articles

Back to top button