सेन्हा भाटाचार्य
एयर इंडिया बिड: टाटा ग्रुप को एयर इंडिया की कमान मिली है| कंपनी ने सबसे बड़ी बोली लगाई| निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा कि मंत्रियों की समिति ने एयर इंडिया के लिए विजेता बोली को मंजूरी दी है| टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए 18,000 करोड़ रुपये की विजेता बोली दी|
एयर इंडिया की स्थापना जहांगीर रतनजी दादाभाई (जेआरडी) टाटा ने 1932 में की थी| उस समय इस विमानन कंपनी को टाटा एयरलाइंस कहा जाता था|