उल-जुलूल बयानबाजी करने वाले बाबर खान को प्रशासन सबसे पहले जेल का रास्ता दिखाए: अमित सिंह
जमशेदपुर;भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता अमित सिंह ने कहा कि बाबर खान अपना टीआरपी बढ़ाने के लिए इस तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। और भी बहुत सारे नेता है। अभय सिंह के बारे में कोई कुछ नही बोल रहा है। मैं जिला प्रशासन से अनुरोध करता हूँ कि बाबर खान पर शहर में धार्मिक भावना उकसाने एवं सनातन धर्मावलंबियों की भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में बाबर खान पर मुकदमा दर्ज हो एवं उनकी गिरफ्तारी हो। बाबर खान वही शख्स है। जो हमेशा से विवादों में रहा है। चाहे चुनाव के वक्त ईवीएम मशीन तोड़ने का केस हो, चाहे मानगो में दंगे भड़काने का केस हो, कुछ वर्ष पूर्व पटमदा के पोखरिया ग्राम में इसने छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों का खुले तौर पर समर्थन किया था। बाबर खान ऐसा व्यक्ति है जो हमेशा उल जुलूल बयानबाजी कर पर्व त्योहारों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करता है। ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर प्रशासन को उसके ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए।