FeaturedJamshedpur

उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना/प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना/मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना/आदर्श ग्राम योजना की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।


जमशेदपुर;बैठक में कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर, डीपीएम जेएसएलपीएस, ट्रेनिंग कोर्डिनेटर आरसेटी, सहायक अभियंता, कला मंदिर, परियोजना पदाधिकारी, डीआरडीए, प्रखण्ड समन्वयक JIAGY – PMU उपस्थित थे।

उप विकास आयुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर को निदेश दिया गया कि जिले में सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतगर्त लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें। साथ ही नव चयनित सांसद आदर्श ग्राम पंचायत- माटीहाना, प्रखण्ड- बहरागोड़ा हेतु नये योजनाओं का चयन कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। डीपीएम जेएसएलपीएस को निदेशित किया गया कि मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत-कांटाशोल हेतु आजीविका वर्धन के लिए सखी मंडल का चयन करते हुए सूची कला मंदिर को समर्पित करें। साथ ही नव चयनित सांसद आदर्श ग्राम पंचायत-माटीहाना, प्रखण्ड-बहरागोड़ा हेतु नये योजनाओं का चयन कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें।

उप विकास आयुक्त द्वारा सहायक अभियंता, कला मंदिर, को निदेश दिया गया कि MEZ अंतगर्त निर्माणाधीन भवन का छत ढलाई इसी माह के अंत तक पूर्ण करें। ट्रेनिंग कोर्डिनेटर आर0सेटी0 को निदेश दिया गया कि लक्ष्य के विरूद्व डीपीएम जे0एस0एल0पी0एस के साथ समन्यक स्थापित करते हुए सभी आदर्श ग्रामों में आजीविका वर्धन हेतु ट्रेनिंग देना सुनिश्चित करें। l साथ ही मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना अंतर्गत कला मंदिर एवं सभी संबधित विभागों को निदेश दिया गया कि स्मार्ट ग्राम योजना अंतर्गत अधतन प्रतिवेदन नियमित रूप से उप विकास आयुक्त को अनिवार्य रूप से समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। उप विकास आयुक्त द्वारा आदर्श ग्राम योजना/ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना/ मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना/ आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत अभिसरण से संबंधित सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने हेतु सभी संबधित विभागों को निदेश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button