उपायुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव को लेकर विशेष बैठक किया गया
चाईबासा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्येनजर गुरुवार को कोल्हान विश्विद्यालय के सभागार में P-2 के लिए Dispatch होने वाले मतदान केंद्रों के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का आज बैठक सह निरीक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान के दिन मतदान केंद्र पर और मतदान के बाद की प्रक्रियाओं कीे विस्तार से जानकारी दी गई। कार्य और दायित्वों से अवगत कराया गया। मतदान कर्मियों की कार्य कुशलता का भी टेस्ट लिया गया। मतदानकर्मियों से जानकारी भी लिया गया कि उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट तथा पूरी मतदान प्रक्रिया का संचालन और सभी प्रपत्रों को संधारित कर पैकेटिंग की पूरी प्रक्रिया को प्रशिक्षण के दौरान अच्छी तरह से समझ लिया है। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आप सभी को चुनाव कार्य की तमाम प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया है। आशा की जाती है,
कि आप सभी अपने कार्यों में दक्ष होकर त्रुटिरहित चुनाव कार्यों का निष्पादन करेंगे। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को ससमय सुबह 6:00 बजे टाटा कॉलेज डिस्पैच सेन्टर पर पहुंचने का निर्देश दिया ताकि मतदान कर्मियों को समयानुसार कलस्टर एवं मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा डिस्पैच सेन्टर से प्रस्थान करने से लेकर कलस्टर एवं मतदान केंद्रों तक पहुंचाने हेतु सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। आप सभी भयमुक्त होकर अपने कार्य और दायित्व का निर्वहन करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा रेल मार्ग से जाने वाले मतदान कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ट्रेन में बैठने के उपरांत अपने समान और अपने सहयोगियों का जांच कर लेंगे और नियमित स्टेशन पर उतारना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट- चक्रधरपुर सुश्री रीना हांसदा सहित अन्य उपस्थित रहे।