उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की
उपमुख्यमंत्री जी ने सड़कों पर गड्ढ़ा एवं जल-जमाव की समस्या का तत्काल निस्तारण किए जाने के दिए निर्देश
महाकुम्भ-2025 को दृष्टिगत रखते हुए रिंग रोड़ के कार्य को समय से पूरा किया जाये
दाखिल-खारिज व चक मार्गों से सम्बंधित विषयों का निर्विवाद तरीके से निस्तारण करायें जाने के लिए कहा
हर घर नल योजना के कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा कराये जाने का दिया निर्देश
प्रयागराज।* मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने शराब माफियाओं, भू-माफियाओं, खनन माफियाओं एवं नकल माफियाओं सहित अन्य माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने के दिए निर्देश
खुला घूमने वाले गोवंशों को गो संरक्षण केन्द्रों में संरक्षित किए जाने के दिए निर्देश
नदियों एवं तालाबों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज। मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने सड़कों पर गड्ढ़ा एवं जल-जमाव की लगातार आ रही शिकायतों पर पीडब्डूडी व सड़क निर्माण से जुड़े हुए अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए सड़कों को दुरूस्त किया जाये। उन्होंने सेतु निगम सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि जिन भी परियोजनाओं या सेतु का शिलान्यास हो चुका है और उस पर भूमि की उपलब्धता सहित अन्य किसी कारण से कार्य कराने में विलम्ब हो रहा है, तो तत्काल उस पर कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्य हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। स्वीकृत परियोजनाएं जमीनों के अधिग्रहण एवं बजट आदि के कारण रूकनी नहीं चाहिए। जमीनों के अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाते हुए परियोजनाओं को समय से पूरा कराने की जिम्मेदारी अधिकारी निभायें। रिंग रोड़ के कार्य को महाकुम्भ-2025 को दृष्टिगत रखते हुए समय से पूरा किया जाये। उन्होंने रिंग रोड़ व रामवन गमन के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण से सम्बंधित कार्य का समय निर्धारित कर उसी अवधि में पूरा करें। राजकीय बालिका इण्टर कालेज फूलपुर के कार्य के विलम्ब होने पर नाराजगी जताते हुए कार्य को तेजी के साथ पूरा कराये जाने के लिए कहा है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने अंदावा से हण्डिया तक बनाये जा रहे रोड़ में सावन में आने वाले कांवड़ियों की भीड़ के दृष्टिगत अधिकारियों से कावंड़ियों के लिए अलग कावंड़ पथ बनाये जाने हेतु कार्ययोजना बनाकर उस पर कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि तहसीलों में दाखिल-खारिज व चक मार्गों की सही निस्तारण न होने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है, यह गम्भीर विषय है, इसपर खरीफ की फसल की कटाई के बाद विशेष अभियान चलाकर निर्विवादित ढंग से इन मामलों का निस्तारण करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि चक मार्गों का निस्तारण स्थायी रूप से किया जाना चाहिए, जिससे बाद में विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो। कोरांव में जीआईसी की बिल्डिंग बनकर तैयार होकर हैण्डओवर होने के बाद भी अभी तक क्रियाशील न होने पर नाराजगी जताते हुए इसका तत्काल संचालन शुरू करने के निर्देश डीआईओएस को दिए है। 10 हजार से ऊपर आबादी वालें क्षेत्रों को नगर पंचायत बनाये जाने के लिए प्रपोजल बनाकर भेजने को कहा है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने भगवतपुर में 100 बेड़ का अस्पताल बनाये जाने का कार्य अभी तक पूर्ण रूप से तैयार होकर क्रियाशील न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी आवश्यक कार्रवाईयां सुनिश्चित करते हुए अस्पताल को क्रियाशील किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने नैनी में एसआई हाॅस्पिटल का अपग्रेशन किए जाने हेतु कार्ययोजना बनाकर उस पर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है।
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने योजना के तहत कोटवा में बनी पानी की टंकी एवं पाईप लाइन की गुणवत्ता पर शिकायत पाये जाने पर टीम बनाकर जांच किए जाने का निर्देश दिया है। कहा कि इस योजना के तहत जो मानक निर्धारित किए है, उसके अनुसार ही कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पाईप लाइन को एक मीटर नीचे बिछाने का मानक निर्धारित किया गया है, उससे कम नहीं होना चाहिए। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने बैठक में मध्य प्रदेश की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से नैनी तिराहे पर अवैध वसूली, शोषण व उत्पीड़न की शिकायत आ रही हैं। उन्होंने पुलिस विभाग को मामले की जांच कराकर ऐसे लोगो के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने शराब माफियाओं, भू-माफियाओं, खनन माफियाओं एवं नकल माफियाओं सहित अन्य माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा पशुओं की शिकायत प्राप्त हो रही है। उन्होंने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों को इस पर कार्रवाई करते हुए खुला घूमने वाले गोवंशों को गो संरक्षण केन्द्रों में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए है। पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत रेहड़ी पटरी वालों को सुव्यवस्थित ढंग से स्थापित किए जाने हेतु कहा है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने बिजली विभाग द्वारा शासन द्वारा निर्धारित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न दिए जाने व ओवर बिलिंग की शिकायत पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए निर्धारित मानक के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जाये। ओवर बिलिंग की शिकायत पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूर्व में शंकरगढ़ में रिफाइनरी के लिए 2 हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था, जिसपर अभी तक अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो पायी है। उन्होंने कार्ययोजना बनाकर इस पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। नदियों एवं तालाबों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, मा0 सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, मा0 महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधायक शहर पश्चिमी श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मा0 विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति, मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, एमएलसी श्री सुरेन्द्र चैधरी एवं के0पी0 श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री गणेश केसरवानी, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, आईजी श्री राकेश सिंह, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों सहित मा0 जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।