FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

उप विकास आयुक्त ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण’ जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी, गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा रथ

जमशेदपुर;स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत संचालित “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023” के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर से जागरूकत रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर निदेशक डी0आर0डी0ए0 सौरव सिन्हा, निदेशक एन0इ0पी0 ज्योत्सना सिंह, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर श्री सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर सुमित कुमार, सभी जिला समन्वयक एसबीएम-जी तथा अन्य उपस्थित थे ।

यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा । स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के तहत राष्ट्रीय स्तर की संस्था के द्वारा चिन्हित ग्राम/ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का आंकलन किया जायेगा जिसके प्रत्यक्ष आंकलन के आधार पर उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा । जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन- जन तक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 का संदेश पहुंचाया जायेगा जिससे पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्राम पंचायत उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर सके ।I इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता से संबंधित ग्राम सभा, दीवार लेखन, दीवार पेंटिंग एवं पेयजल स्रोतों का साफ -सफाई, जल संचयन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जाना है ।

Related Articles

Back to top button